प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। तीस रुपये किराया की मांग कर एक परदेशी को पहले ई-रिक्शा चालक ने पीटा। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर ई-रिक्शा चालक को बीच सड़क पर डंडे से पीटा। मारपीट के समय सड़क पर जाम लग गया। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर डिपो के कर्मचारियों ने परिसर तक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। लालगंज में रहने वाला अमित तिवारी बुधवार सुबह ट्रेन से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचा। एक ई-रिक्शा से वह रोडवेज डिपो तक पहुंचा। आरोप है कि स्टेशन से डिपो तक 15 रुपये किराया की बजाए चालक ने अमित से 30 रुपये की मांग की। इसी का विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक उसे पीटने लगा। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर अमित की बात सुनकर ई-रिक्शा चालक को लोगों ने बीच सड़क पर ही डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट के समय सड़क पर आधे घंटे जाम लग...