कोटद्वार, फरवरी 7 -- विशम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार की ओर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 30 निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से एक-एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी गई। साथ ही पांच दिव्यांग और असहाय लोगों की भी एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शूरबीर खेतवाल, लक्ष्मी देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमोली की प्रधानाध्यापिका मंजू जैकब, ग्राम सभा मस्ट की पूर्व प्रधान शांति देवी, पूर्व क्षेपं सदस्य शीला देवी को विशम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा स्मृति सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम बमोली के पूर्व प्रधान कोमल चन्द्र आर्य ने कहा कि बमोली गांव ट्रस्ट के संस्थापक स्व. विशम्भर दयाल मुनि व...