नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Eternal Ltd Share: फूड डिलीवरी कंपनी इटरनल लिमिटेड (पहले जोमैटो के नाम से जाना जाता था) पर कवरेज करने वाले 30 एनालिस्ट में से 24 ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है, बावजूद इसके कि स्टॉक अपने 52 वीक हाई Rs.304 से 30% तक गिर चुका है। गुरुवार को इटरनल ने कहा कि वह विदेशी शेयरधारिता को 49.5% पर सीमित रखेगा। हालिया शेयरधारिता पैटर्न के आधार पर, इटर्नल में विदेशी संस्थानों की मौजूदा शेयरधारिता 44.88% है।अन्य एक्सपर्ट की राय ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली Rs.330 के टारगेट प्राइस के साथ इटरनल पर 'ओवरवेट' बनी हुई है। ब्रोकरेज ने कहा कि विदेशी शेयरधारिता को सीमित करने के कदम से प्रतिस्पर्धा पर इसके कारोबार की खाई और मजबूत होगी। हालांकि, इससे व्यवसाय में पूंजी की तीव्रता भी बढ़ सकती है, जिसे संभावित मार्जिन विस्तार से ऑफसेट क...