लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- जिलेभर में बीते 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से गलियों और सड़कों पर कीचड़ हो गया है। कई जगहों पर जलभराव की समस्या रही। जिसके चलते लोग परेशान रहे। हालांकि सोमवार को दिन भर 30 मिलीमीटर बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। इसके चलते उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। गन्ने व धान की फसल को पानी मिलने से किसानों को फायदा हुआ है। रविवार को अलसुबह से ही शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर सोमवार को भी जारी रही। कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारों के कारण जहां लोगों को मौसम से राहत मिली, वहीं बाजारों में सन्नाटा पसर गया। खासकर खपरैल बाजार में अधिकांश दुकानदारों ने शाम होने से पहले ही अपनी दुकानें समेट लीं। शहर के अन्य प्रमुख इलाकों में भी सामान्य दिनों की तुलना में ग्राहकों की संख्या काफी कम रही। हल्की बारिश के चलते कई गल...