नई दिल्ली, अगस्त 20 -- भारत में गेमिंग लैपटॉप्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसी बीच HP ने अपने नए HP Omen 16 (2025) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिन्हें स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस और हाई-परफॉर्मेंस हार्डवेयर की तलाश रहती है। नई Omen सीरीज के इस मॉडल में दमदार प्रोसेसर, एडवांस ग्राफिक्स और बेहतरीन कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे लंबे वक्त तक भी गेमिंग बिना रुकावट के हो सकती है। कंपनी ने HP Omen 16 (2025) को प्रीमियम लुक के साथ पेश किया है। इसमें 16 इंच का QHD डिस्प्ले मौजूद है, जो 240Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसका मतलब है कि चाहे आप हाई-फ्रेमरेट गेम्स खेल रहे हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों, डिस्प्ले का विजुअल एक्सपीरियंस हमेशा शार्प और फ्लूइड रहे...