नई दिल्ली, मई 28 -- मोटोरोला 29 मई को अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Moto G56 5G है। फोन हाल में कई लीक्स में दिखा था और इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है। फोन चेक रिपब्लिक और स्लोवाकिया में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखा है। यह जानकारी Nieuwe Mobiel ने दी है। ऑफिशियल लिस्टिंग में इस फोन के कई शानदार फीचर लीक हो गए हैं। मोटोरोला का यह नया 5G फोन 8जीबी रैम, डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स से लैस होगा। आइए जानते हैं डीटेल।इन फीचर्स के साथ आएगा फोन ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 87% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाला डिस्प्ले देने वाली है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। यह फोन IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के सा...