एटा, मई 22 -- बुधवार रात आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। जिले के अधिकांश इलाकों में बिजली के पोल और लाइनें टूट गए। इससे बिजलीघर ब्रेकडाउन हो गए और आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। लोगों को अंधेरे में रात बितानी पड़ी और सुबह भी बिजली न आने से लोगों को दैनिक कार्यों एवं पेयजल के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। विद्युत वितरण निगम के अधिकारी, कर्मचारियों की टीम के साथ बिजली व्यवस्था को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार रात 10 बजे लगभग 30 मिनट के लिए आए तूफान ने जिले के अंदर विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा दिया। जनपद मुख्यालय सहित कस्बा और देहात क्षेत्रों के सभी 40 बिजलीघरों की 33 एवं 11 केवी लाइनों के अलावा एलटी लाइनों के 472 पोल टूट गए। जगह-जगह पेड़ और उनकी टहनियां गिरने से जिले के अंदर कुल 40 से 50 किमी लंबी बिजली क...