जयपुर, अक्टूबर 30 -- रविवार का दिन कुछ पर्यटकों के लिए जिंदगी का सबसे डरावना और यादगार दिन बन गया। जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सफारी के दौरान जब उनका कैंटर ट्रैक पर धंस गया, तभी सामने जंगल के राजा टाइगर की एंट्री हो गई। करीब 30 मिनट तक 25 टूरिस्ट्स और 7 बच्चों की सांसें थम गईं, क्योंकि बाघ कुछ ही मीटर दूर पत्थर पर बैठा उन्हें ताकता रहा। यह पूरा वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। कैंटर के पहिए दलदल में धंस चुके थे, इंजन बंद पड़ा था और मदद का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। तभी झाड़ियों के बीच से अचानक एक विशालकाय टाइगर निकला और सफारी ट्रैक के ठीक सामने आकर बैठ गया। पर्यटक कैमरे निकालने की हिम्मत भी नहीं कर पाए किसी के हाथ कांप रहे थे, तो कोई बच्चों को चुप करा रहा था ताकि आवाज न हो। करीब आधे घंटे तक बाघ वहीं डटा रहा, और कैंटर में सव...