दीपक आहूजा, अगस्त 21 -- गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर एनएचएआई दस्ता द्वारा ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन चलाया गया। ये कार्रवाई हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क चौड़ीकरण के बीच में आ रहे अवैध निर्माण को तोड़ने की क्रम में की गई है। बुलडोजर एक्शन के मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में पटौदी के तहसीलदार रोहतास सिंह मौजूद रहे।30 मिनट की मोहलत और गरजने लगे बुलडोजर आज दोपहर 12 बजे के करीब एनएचएआई का तोड़फोड़ दस्ता हीरो होंडा चौक पर पहुंच गया। होटल संचालक की तरफ से एक गिफ्ट गैलेरी का संचालन किया जा रहा था। एनएचएआई ने आधे घंटे में सामान निकालने की मोहलत देकर तीन बुलडोजर की मदद से कार्रवाई शुरू कर दी। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के बीच में 20 अवैध निर्माण आ रहे थे। इनमें सरस्वती इंक्लेव और कादीपुर इंक्लेव कॉलोनी के कुछ मकान भी...