मथुरा, जुलाई 10 -- भीषण गर्मी के बीच बुधवार की सायं करीब 30 मिनट की बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव से महानगर की शक्ल ही बदल ही गयी। नया बस स्टैंड अंडरपास के नीचे जहां आंशिक जलभराव हुआ, वहीं भूतेश्वर अंडरपास के नीचे और कंकाली मार्ग पर जलभराव की वजह से लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। बुधवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे। उमस की वजह से लोगों का हाल-बेहाल था। दिनभर की उमस के बाद सायं करीब साढ़े पांच बजे आसमान में छाए घने बादलों से अंधेरा छा गए। देखते ही देखते बारिश शुरु हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गयी। बारिश इतनी तेज थी कि जो जहां था, वहीं रुक गया। कुछ देर में ही नाले उफन कर सड़कों पर बहने लगे। इसके चलते डेंपियर नगर क्वालिटी चौराहा मार्ग पर जलभराव हो गया। उधर, संग्रहालय मोड़-बल्देव आश्रम मार्ग पर जलभराव से मार्ग अवरुद्ध हो गया। ब...