पलामू, मार्च 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद की पलामू जिला समिति की रविवार को हुई बैठक में 30 मार्च से 12 अप्रैल तक श्री राम जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जबकि संचालन जिला मंत्री अमित तिवारी ने किया। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह और प्रांत बजरंग बल संयोजक रंगनाथ महतो विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में नावा बाजार प्रखंड इटको पंचायत के बजरंग दल संयोजक दिवंगत श्रवण सोनी के सम्मान में शोक सभा का आयोजन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात बैठक में सर्व सम्मति से तीन सौ से ज्यादा समितियों के द्वारा 30 मार्च से 12 अप्रैल के बीच श्री रामजन्मोत्सव समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 12 अप्रैल को हनुमान जयंती बलो पासना दिवस के रूप में सभी प्रखंडों में आयोजित किया...