नई दिल्ली, मार्च 11 -- Chaitra Navratri 2025 time: चैत्र नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। 30 मार्च से 7 अप्रैल तक मां जगदंबे की पूजा की जाएगी। 30 मार्च को घट स्थापित होगी और पहला व्रत रखा जाएगा। इस दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होगी। 9 दिन माता के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाएगी। देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का पर्व चैत्र नवरात्र 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ शुरू होगा। इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में मां जगदंबे की आराधना होगी। इस बार माता का आगमन हाथी पर होगा। आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि के दिन कलश स्थापित कब करना शुभ रहेगा व माता कि सवारी क्या होगी- यह भी पढ़ें- 8 या 9 कितने दिन की होगी चैत्र नवरात्रि? नोट करें कलश स्थापना की सामग्री यह भी पढ़ें- कब से शुरू है चैत्र नवरात्रि? जानें डेट, घटस्...