भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आईडीए अंग प्रदेश और मायागंज अस्पताल के दंत रोग विभाग द्वारा दंत ओपीडी के सभागार में शुक्रवार को नि:शुल्क ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 30 मरीजों का ओरल कैंसर जांच की गई, जिनमें से आठ मरीज ओरल कैंसर के संदिग्ध मरीज निकले। इन आठों मरीजों का बॉयोप्सी जांच के लिए सैंपल लिए गए और जांच के लिए पैथोलॉजी भेज दिया गया। शिविर का उद्घाटन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि माउथ कैंसर सबसे बड़ी बीमारी बनकर हाल के वर्षों में उभरी है। इसका मुख्य कारण, तंबाकू, पान-मसाला व गुटखे का सेवन है। अगर इन चीजों का सेवन लोग छोड़ दें तो माउथ कैंसर के 40 प्रतिशत मामलों को रोका जा सकता है। वहीं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में...