चम्पावत, मई 29 -- टनकपुर। भारत नेपाल सीमा पर थपलियालखेड़ा के पास नो-मैंस लैंड पर किए अतिक्रमण को 30 मई को हटाया जाएगा। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राजस्व, वन विभाग और एसएसबी ने निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में नो मैंस लैंड में तारबाड़ लगा कर अनधिकृत कब्जा करने की जानकारी मिली थी। बताया कि नेपाल मूल के निवासी अनधिकृत कब्जे वाले स्थान पर अस्थाई खेतीबाड़ी कर रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि नो मैंस लैंड पर किए अतिक्रमण को 30 मई को हटाया जाएगा। इस दौरान राजस्व, पुलिस, वन विभाग और एसएसबी की टीम मौके पर मौजूद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...