प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मई की शाम प्रयागराज आ सकते हैं। 31 मई को हाईकोर्ट की मल्टी लेवल पार्किंग के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। हालांकि अभी अंतिम कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन प्रशासनिक अफसरों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। 31 मई का कार्यक्रम संक्षिप्त है, लेकिन पंचायत चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री यहां रुक सकते हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रात्रि भोजन कर सकते हैं। संभावना है कि सांसद, विधायकों सहित बड़े पदाधिकारी मौजूद रह सकते हैं। यह भी तैयारी है कि मुख्यमंत्री किसी गांव में जाकर वहां के लोगों से सीधे संवाद करें। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों ने ग्राम पंचायतों की सूची तैयार करन...