रामगढ़, मई 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को ब्रह्मर्षि धर्मशाला बिजुलिया तालाब रोड रामगढ़ में संपन्न हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान और संचालन कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, रामगढ़ जिला प्रभारी सह विधायक ममता देवी, रामगढ़ जिला के पर्यवेक्षक प्रदीप तुलसियान उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से 30 मई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय रैली सभा का भव्य आयोजन राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सभागार में पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, बेला प्रसाद के अलावा राज्य के...