उरई, नवम्बर 30 -- कोटरा। काफी समय पहले नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाकर खाली कराई गई 37 बीघा सरकारी जमीन पर अब चरही की बुवाई गई है। अधिकारियों ने कहा कि यह चरही गोवंशों के लिए काम आएगी। रविवार को जिन जगहों पर चरही बोई गई, वहां का नगर पंचायत अध्यक्ष सियाशरण व्यास ने पंचायत अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर देखा। कहा कि आने वाले कुछ दिनों में चरही की फसल लहलहाने लगेगी। नगर पंचायत कोटरा में बडे़ क्षेत्रफल में सरकारी जमीन पड़ी हुई है। जिस पर लंबे समय से अलग अलग जगहों पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। पिछले दिनों अभियान चलाकर कोटरा के मौजा में 15 गाटों की लगभग 30 बीघा जमीन की पैमाइश करा कब्जा मुक्त कराया। नगर पंचायत कोटरा अध्यक्ष सिया शरण व्यास ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर नगर पंचायत अफसरों के सहयोग से जमीन पर गोवंशों के लिए चरी और जौ की फसल की जा ...