फिरोजाबाद, मई 28 -- परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के जिले के बाहर और अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन 30 से कम बच्चों का नामांकन होने पर संबंधित स्कूलों के शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में तबादला नहीं हो सकेगा। बीते 22 अप्रैल तक शिक्षकों से तबादला के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 23 अप्रैल को आवेदन फार्म के प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में जमा कराए गए थे। इसके बाद सभी बीईओ और नगर शिक्षाधिकारी के माध्यम से इन आवेदनों की जांच कराई गई। सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने तक इन्हें स्थानांतरित जिले के स्कूलों में कार्यभार संभालने के लिए उनके वर्तमान स्कूलों से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...