नई दिल्ली, मार्च 4 -- ग्रेटर नोएडा में एक कार के 30 फीट गहरे नाले में गिरने से उसमें सवार 31 साल के स्टेशन मास्टर की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सेक्टर पी4 इलाके में शनिवार को हुई, मृतक का नाम भरत सिंह है, जो कि दिल्ली के मंडावली इलाके का रहने वाला था। वह एक शादी में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा जा रहा था। हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि कार सवार गूगल मैप की मदद से जा रहा था, इसी दौरान सड़क खत्म हो गई और वह हादसे का शिकार हो गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस दावे के समर्थन में उनके पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मृतक का मोबाइल फोन अबतक बरामद नहीं हुआ है। उधर बीटा-2 थाने के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस हादसे की जानकारी म...