एटा, मई 31 -- गांव लोया बादशाहपुर में शनिवार सुबह 30 फीट गहरे कुंआ में अमन के 130 रूपये गिर गए। जिसे निकालने के लिए युवक कुंआ में उतर गया। रूपये मिलने के बाद ऊपर आते समय रस्सी टूट गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। एकत्रित ग्रामीणों ने घायल को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। थाना बागवाला के गांव लोया बादशाहपुर निवासी अमन (22) पुत्र विजय कुमार कुंआ के ऊपर बैठा हुआ था। कुंआ के ऊपर जाल लगा था। अमन की जेब में 130 रुपये रखे हुए थे जो जेब से निकलकर कुंआ में गिर गए। रूपये निकालने के लिए कुंआ में उतर गया। जाल हटाकर रस्सी की मदद से नीचे उतारा। नीचे उसे रुपये भी मिल गए। रस्सी की मदद से ऊपर आ रहा था अचानक से रस्सी टूट गई और नीचे जा गिरा। रस्सी से हाथ बुरी तरह से घायल हो गए साथ ही शरीर पर काफी चोट आई है। युवक क...