महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में सोमवार को एएनएम की बैठक हुई। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि 30 प्लस आयुवर्ग के लोगों को आनुवंशिक बीमारी के साथ कैंसर सहित कई बीमारी होने की आशंका अधिक होती है। ऐसे में इन आयुवर्ग के लोगों को बीमारी से बचाने के लिए स्क्रीनिंग करना जरूरी है। इसके लिए हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। वहां पर तैनात एएनएम सीएचओ से समन्वय स्थापित कर स्क्रीनिंग पर जोर देने का कार्य करें। समय रहते बीमारी का पता चलने पर व्यक्ति को स्वस्थ करने में आसानी होती है। एएनएम मंगलवार तक हर हाल में गर्भवती महिलाओं की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दें। गर्भवती महिलाओं और बच्चों का सभी टीका समय पर लगाकर उसे पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य करें। बैठक में बीएमसी पूजा, डब्ल्यूएचओ के राहुल, एएनएम मनोरमा पटेल, अ...