घाटशिला, फरवरी 27 -- घाटशिला। अगर हम अपने जीवन का सम्यक विश्लेषण करते हैं तो यह स्पष्ट हो जाता है की पाठ्यक्रम या प्रशिक्षकों के माध्यम से हम अपने जीवन में केवल 30% ही सीख पाते हैं। जीवन का अनुभव हमें 70% सीखना है। इसलिए अगर हमें अपने करियर में सफल होना है और जीवन में पूर्णता प्राप्त करनी है तो अध्ययन और अनुभव का समावेश करना होगा। हम क्या बनना चाहते हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। हम किसी और की उपलब्धि को अपना आदर्श बनाकर अगर स्वयं को विकसित करने की चेष्टा करेंगे तो वह उपलब्धि हासिल नहीं हो पाएगी, जो हम चाहते हैं। हमें तो खुद से बेहतर होना है। खुद से ही प्रतियोगिता करनी है। आज से अधिक कल करूंगा इसके बारे में सोचना है। यह सारी बातें देश के जाने-माने कैरियर सलाहकार और खुद से बेहतर करियर काउंसलिंग की पुस्तक के लेखक दिल्ली से आए नवीन चौधरी ने कहा...