नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना, खासकर ऐसे समय में जब भू-राजनीतिक संकेत चरम पर हों.. बेहद मुश्किल काम हो सकता है। इसलिए, सावधानीपूर्वक स्टॉक का चयन बेहद जरूरी हो जाता है, जिसके लिए अच्छी रिसर्च और डिटेल में एनालिसिस की जरूरत होती है। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसे शेयर लेकर आए हैं, जिन्होंने लगातार बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है और निवेशकों को कई गुना ज्यादा रिटर्न दिया है। यह शेयर है- इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज का।1 लाख का निवेश बना Rs.8.05 करोड़ बता दें कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर सितंबर 2020 में Rs.0.30 के भाव पर था और अब बीएसई पर Rs.24.15 पर कारोबार कर रहा है। यानी कि पांच साल पहले इस शेयर में किया गया Rs.1 लाख का निवेश और समय के साथ इसे बनाए रखने पर यह राशि लगभग Rs.8.05 करोड़ हो जाती। इस गणना में...