नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसे शेयरों में जिन निवेशकों ने दांव लगाकर थोड़ा इंतजार किया वो आज की तारीख में करोड़पति हो चुके होंगे। करोड़पति बनाने वाले शेयरों में एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज भी है। इस कंपनी के शेयर ने पांच साल की अवधि में 30 पैसे से 25 रुपये तक का सफर तय कर लिया है।शेयर का परफॉर्मेंस कोरोना काल के पहले साल यानी 2020 में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 30 पैसे थी जो अब बीएसई पर Rs.25.93 पर है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर ने 24.53 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 6 पर्सेंट बढ़कर 25.97 रुपये के स्तर को टच किया। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 44.94 रुपये और 52 हफ्ते का लो 17 रुपये है।कैसे निवेशक बने होंगे करोड़पति अगर साल 2020 के भा...