नई दिल्ली, जून 3 -- Thinkink Picturez Ltd share: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच मंगलवार को कुछ पेनी शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन एंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनी- थिंकिंक पिक्चर्स लिमिटेड के शेयर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस कंपनी के शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस शेयर की कीमत 30 पैसे से 33 पैसे पर पहुंच गई है। आइए शेयर के परफॉर्मेंस पर नजर डाल लेते हैं।शेयर का परफॉर्मेंस एक रुपये से भी कम कीमत वाले शेयर- थिंकिंक पिक्चर्स लिमिटेड की पिछली कीमत 0.30 पैसे थी, जो मंगलवार को 10 फीसदी बढ़कर 0.33 पैसे पर पहुंच गई। जून के पहले दो कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 18 प्रतिशत बढ़ गया। इस शेयर ने मार्च महीने में 30 प्रतिशत की तेजी देखी। वहीं, मई में इसमें 24 प्रतिशत और अप्रैल में 5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। नवं...