चाईबासा, नवम्बर 11 -- चाईबासा | चाईबासा पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी ज़ब 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चाईबासा के एक युवक को धर दबोचा। पकड़ा गया युवक चाईबासा के मधु बाजार निवासी मनीष कुमार खीरवाल है | मनीष ने पुलिस को बताया कि वाह ब्राउन शुगर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी फिरदौस अंसारी से लाकर बेचता है| यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने मंगलवार को पत्रकारों को दी | उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को पुलिस अधीक्षक को चाईबासा सदर थाना क्षेत्र मे किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अनुमडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया । गठित छापामारी दल के द्वारा...