लखनऊ, फरवरी 17 -- -संचारी रोगों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले प्रमुख सचिव -मिशन निदेशक बोलीं ई-कवच पोर्टल पर हुए 30 वर्ष वालों के पंजीकरण लखनऊ, विशेष संवाददाता गैर संचारी रोगों के तहत आने वाली बीमारियां, वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ती गंभीर और जानलेवा समस्याओं में से एक हैं। रोगी की सही समय पर स्क्रीनिंग होने से इन बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। यह बात सोमवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में गैर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इन प्रयासों को गति प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव इसी कड़ी में 17-19 फरवरी तक चतुर्थ बैच के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्र...