साहिबगंज, जून 26 -- बोरियो, प्रतिनिधि प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के आदिम जनजाति पहाड़िया गांव टोक बासको में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 30 पहाड़िया लोगों की स्वास्थ्य जांच डॉ. जय जय कुमार ने किया। स्वास्थ्य जांच के तहत मलेरिया, कालाजार, ब्लड सुगर, सिकल सेल एनीमिया सहित कई बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं दी गयी। मौके पर एएनएम सपना कुमारी, एमपीडब्ल्यू नव कुमार ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...