मऊ, जुलाई 21 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 को संपन्न कराए जाने के संबंध में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। 27 जुलाई को जनपद के 30 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में 13464 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा की तैयारी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आयोग के निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर तीन दिन पूर्व ही केंद्रों का भ्रमण कर सारी व्यवस्थाओं का परीक्षण कर लेने को कहा। जिलाधिकारी ने परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था की सुगमता के लिए विश...