अयोध्या, नवम्बर 27 -- - सदर तहसील में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम ने दिया निर्देश - शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा डीएम ने अयोध्या, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सदर तहसील में आयोजित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्र के कार्य में शिथिलता पाएं जाने पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों को भरवाने का शत प्रतिशत कार्य 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएं और यदि किसी के द्वारा कार्य में शिथिलता बढ़ती गई तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुपरवाइजर फील्ड में जाक...