नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, बैंक ने घोषणा की है कि वह 30 नवंबर, 2025 के बाद OnlineSBI और YONO लाइट पर mCASH भेजने के अलावा दावा करने की सुविधा बंद कर देगा। कहने का मतलब है कि इस तारीख के बाद ग्राहक न तो mCASH के जरिए बिना लाभार्थी रजिस्ट्रेशन के पैसे भेज सकेंगे और न ही mCASH लिंक या ऐप के माध्यम से भेजी गई राशि क्लेम कर पाएंगे। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज में कहा है कि ग्राहक समय रहते अन्य सुरक्षित और प्रचलित डिजिटल भुगतान विकल्पों का उपयोग शुरू कर दें। इनमें UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे माध्यम शामिल हैं, जो वर्तमान में देशभर में सबसे विश्वसनीय ऑनलाइन फंड ट्रांसफर सेवाओं में गिने जाते हैं।mCASH क्या है? mCASH सुविधा का उपयोग मुख्य रूप से तेज भुगतान के लिए...