भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 30 नवंबर से भागलपुर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा। दिसंबर से ट्रेनों में मारामारी होने लगेगी। जिसका असर भी दिखने लगा है। ट्रेनों में यात्रियों को बर्थ नहीं मिल रहा है। दुर्गापूजा, दिवाली और छठ के अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। विस चुनाव में भी लोगों को स्पेशल ट्रेनों ने राहत दी। लेकिन स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हुए। रिग्रेट का विकल्प आने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि प्रवासियों के लिए 7 ट्रेनों ने 66 फेरे लगाए, इनमें अमृत भारत ट्रेन के रैक भी रहे। कोहरे के चलते भागलपुर से होकर चलने वाली गया-कामाख्या एक्सप्रेस, न्यू फरक्का एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के फेरे फरवरी तक कम कर दिए हैं। इसी के साथ नवगछिया होकर चलने वाली सीमांचल व सिक...