मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से शुरू हो चुकी है। राहत योजना का अब विस्तार हो रहा है। इस योजना का फायदा अब उन उपभोक्ताओं को भी मिलेगा जिन्होंने 31 मार्च के बाद कम से कम एक बार बिल जमा कर दिया है। ऐसे उपभोक्ताओं का पंजीकरण गुरुवार से शुरू कर दिया गया। योजना के तहत मैनपुरी में ढाई सौ करोड़ रुपये से अधिक का बकाया वसूलने के लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा। अब तक ढाई हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने 31 मार्च तक कोई बिल जमा नहीं किया था, लेकिन 1 अप्रैल से 30 नवंबर के बीच भुगतान किया है। उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा। पहले सिर्फ नेवर पेड उपभोक्ताओं (जो कभी भी बिल नहीं जमा करते थे) को इसका लाभ मिल रहा था। जिससे एक बार बिल देने वाले योजना से बा...