प्रयागराज, नवम्बर 8 -- माघ मेले के पिछड़े कार्यों को तेजी से कराने का निर्देश सभी विभागों को दिया गया है। 30 नवंबर तक कम से कम तीन पांटून पुलों का निर्माण कराने और 20 नवंबर तक समतलीकरण का कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। माघ मेला शुरू होने में अब दो महीने से कम वक्त बचा है। इस बार बारिश और बाढ़ के कारण अब तक दलदल की स्थिति बनी है। इस बार पौष पूर्णिमा तीन जनवरी को होने के कारण सभी काम 31 दिसंबर तक पूरे करने होंगे। पिछले दिनों मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने सभी काम 15 दिसंबर तक पूरा करने के लिए कहा था। जिसके बाद अलग-अलग कार्यों के लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। त्रिवेणी, काली और महावीर पांटून पुल का निर्माण 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे झूंसी की ओर का काम तत्काल शुरू कराया जा सके और 15 दिसंबर तक काम पूरा हो जाए। संगम की ओर समतल...