बेगुसराय, नवम्बर 22 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में विकास को लेकर मनरेगा मजदूरों का कार्य पंचायत के पथ निर्माण, निजी पोखर,बागवानी लगाने समेत दर्जनों योजना किसान व मजदूरों के हित में चलाए जा रहे हैं। इसके आलोक में मनरेगा पीओ चन्द्रेश चौधरी ने कहा कि प्रखण्ड के सभी मनरेगा मजदूर 30 नवंबर तक अपने-अपने मनरेगा मजदूर कार्ड का ई-केवाईसी अवश्य करा लें। जो मजदूर कार्ड का निबंधन नहीं करा पाएंगे उनके खातों में दिसंबर माह से मजदूरी के पैसे नहीं जा सकेंगे। छौड़ाही प्रखण्ड में रजिस्टर्ड 10499 मे से 2657 मजदूर व बखरी प्रखण्ड के 6369 रजिस्टर्ड मजदूरों में से 1767 मजदूरों का ई-केवाईसी हो चुका है। सभी मजदूर समय सीमा के अंदर अपना अपना ई-केवाईसी अवश्य करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...