अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा ईपीएफओ में विभिन्न पदों के लिए कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 30 नवंबर 2025 को होगा। रविवार को सात परीक्षा केंद्रों पर 3096 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में टेस्ट को लेकर बैठक की। एडीएम सिटी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को परीक्षा को निर्विघ्न एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए। बताया कि परीक्षा 30 नंवबर को एक पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में 3096 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर व पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्...