खगडि़या, नवम्बर 25 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग वॉलीबॉल खेल मैदान आगामी 30 नवंबर को सीनियर एवं जूनियर वॉलीबॉल के लिए खगड़िया डिस्ट्रिक्ट टीम का चयन किया जाएगा। यह बातें मंगलवार को जिला वालीबॉल संघ के सचिव निखिल राय व सहायक सचिव अनुभव कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग वालीबॉल खेल मैदान में आगामी 30 नवंबर को किया जाएगा। सभी वालीबॉल खिलाड़ियों के ट्रायल में भाग लेने की संभावना जतायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...