बोकारो, नवम्बर 16 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो सेक्टर- 8 कालीबाड़ी समिति 2025- 27 का चुनाव 30 नवंबर को किया जाएगा। समिति के करीब दो हजार सदस्य 18 जोनल प्रतिनिधि को लेकर मतदान करेंगे। उक्त जानकारी शनिवार को समिति के अध्यक्ष देबू पाल ने प्रेस बयान जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि 16, 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर फार्म कालीबाडी परिसर से प्राप्त किया जा सकेगा। श्री पाल ने कहा कि चुनाव संबंधित समिति नोटिस बोर्ड में जानकारी दे दी गई है। साथ ही उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को समिति चुनाव में मतदान करने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...