गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर। किसानों में कृषि विभाग के राजकीय बीज भंडारों से 30 नवंबर तक अनुदान पर गेहूं बीज वितरण होगा। किसानों को बीज पर 50 फीसदी अनुदान मिल रहा है। उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह ने बताया कि गोरखपुर जनपद में गेहूं आच्छादन का लक्ष्य 1.71 लाख हेक्टेयर है। लेकिन 2 लाख से अधिक गेहूं का आच्छादन होता है। अब तक 80 फीसदी से अधिक गेहूं की बुआई हो चुकी है। किसान भाईयों को अनुदान पर आधारीय एवं प्रमाणित गेहूं बीज की विभिन्न प्रजातियां 17500 क्विंटल उपलब्ध कराई गई थीं। पीओएस मशीन से तत्काल अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा दलहनी व तिलहनी फसलो बुवाई के लिए काफी मात्रा में किसान भाईयों को पीओएस मशीन से सरसों, राई, मक्का, अरहर, मूंग, चना, मटर, तोरिया, अलसी का मिनी किट उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान भाई को अनुदान प...