गोपालगंज, अप्रैल 30 -- - नगर परिषद की ओर से पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर थाना चौक तक चलाया गया अभियान - पॉलीथिन का प्रयोग करते 20 तथा नाला पर दुकान लगाने वाले 10 दुकानदार पकड़े गए गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद की ओर से शहर में पॉलीथिन व अतिक्रमण के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया। पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर थाना चौक तक चलाए गए इस अभियान में 30 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें 20 दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग करते पकड़े गए। जबकि 10 दुकानदार नाले के ऊपर दुकान लगाए हुए पाए गए। नगर परिषद की सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधक मोनिका मंजुषा के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान 7.5 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया गया और कुल 2450 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं, जांच टीम को देखकर दो दुकानदार ठेला छोड़कर फरार हो गए। दोनों ठेले नगर परिषद की...