हरदोई, अक्टूबर 10 -- हरदोई। डीएम अनुनय झा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लखनऊ खण्ड स्नातक एवं लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 06 दिसम्बर 2026 को समाप्त होगा। निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 06 नवम्बर 2025 तक फार्म 18 या 19 मे आवेदन प्राप्त किया जायेगा। 20 नवम्बर तक पांडुलियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जायेगा। 25 नवम्बर तक निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियां दाखिल की जायेगी। 25 दिसम्बर तक दावे आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा व और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जायेगी तथा 30 दिसम्बर ...