हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत सन्देहास्पद डाटा के निस्तारण के लिए 30 दिसंबर की तिथि नियत की गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कक्षा 11-12 को छोड़कर अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रों की दशमोत्तर छात्रवृत्ति का संदेहास्पद डाटा की आख्या नियत तिथि तक देनी होगी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया शासन के निर्देशानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के छात्रों से संबंधित सन्देहास्पद डाटा एनआईसी/पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुआ है। उक्त डाटा को पूर्व में संबंधित शिक्षण संस्थानों को भेजा जा चुका है। इसके अलावा ई-मेल और व्हाट्सएप ग्रुप पर भी एक्सेल फाइल के रूप में जानकारी साझा की गई थी। इसके बावजूद अभी त...