मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची 30 दिसंबर को जारी कर देगा। जिला स्तरीय समिति ने केंद्रों पर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड को सूची भेजी है, जिसमें 72 विद्यालयों की सूची मंगलवर को पोर्टल पर अपलोड होने की संभावना है। इसके बाद पुन: आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम सूची जारी होगी। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि जिला स्तरीय समिति ने मानकों पर खरे नहीं उतर रहे 21 केंद्रों को प्रस्तावित परीक्षा केंद्र सूची से हटा दिया था। उनकी जगह 16 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए शासन को सूची भेजी गई। इसमें चौधरी छोटूराम इंटर कालेज और पुरकाजी का राजकीय इंटर कालेज समेत 14 अन्य विद्यालयों के नाम हुए सूची में शामिल किए हैं। जिला स्तर से बोर्ड को भेज...