बरेली, दिसम्बर 29 -- बरेली। बरेली क्लब की वार्षिक आमसभा (एजीएम) 30 दिसंबर को प्रस्तावित है, जिसमें डायरेक्टर्स का चुनाव भी होना है। 125 वर्ष पुराने बरेली क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के 15 पदों के लिए 15 नामांकन हुए हैं और इन पर आपत्ति नहीं आई है। ऐसे में सभी नामांकन निर्विरोध माने जाएंगे लेकिन इनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा 30 दिसंबर को एजीएम में की जाएगी। नामांकन करने वालों में ब्रिगेडियर हरजीत प्रीतपाल सिंह (वीएसएम), कर्नल पंकज पंत, कर्नल विशाल कुमार सिंह, कर्नल विनय गुरंग, ग्रुप कैप्टन राजीव रंजन, कर्नल अनुभव शर्मा, कर्नल अंकुर शर्मा, कर्नल अर्जुन सिंह तोमर, कर्नल अजीत बसवन और सिविलियन श्रेणी से राजा चावला, अनंतवीर सिंह, सौरभ मेहरोत्रा, विपिन अग्रवाल, विजय कपूर और मनीष सहगल शामिल हैं। एजीएम में आठ प्रस्ताव और क्लब के सदस्यों के चार सव...