नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने सितंबर 2025 में कुल 70,347 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल के इसी महीने यानी सितंबर 2024 की 64,201 यूनिट की तुलना में 10% की ग्रोथ को दिखाता है। इसमें 51,547 घरेलू बिक्री और 18,800 एक्सपोर्ट यूनिट शामिल हैं। घरेलू बिक्री पिछले साल की तुलना में 1% मामूली रूप से बढ़ी, लेकिन अगस्त 2025 की तुलना में 17% बढ़ गई, जो GST 2.0 सुधारों और फेस्टिव सीजन की डिमांड को दिखाता है। एक्सपोर्ट में साल-दर-साल 44% की ग्रोथ मिली, जो पिछले 33 महीनों में सबसे बड़ी मंथली सेल्स को दिखाता है। सितंबर का प्रमुख आकर्षण हुंडई क्रेटा रही, जिसने 18,861 यूनिट की अपनी अब तक की सबसे अधिक मंथली सेल्स दर्ज की। जिससे देश की सबसे अधिक बिकने वाली SUV के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई। हुंडई वेन्यू ने भी 11,48...