नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की नवंबर महीने में 1232 उड़ानें रद्द होने और बड़ी संख्या में फ्लाइट्स देरी से चलने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कंपनी को 'नियंत्रित शेड्यूल परिवर्तन' (Controlled Schedule Changes) की विशेष अनुमति दे दी है। साथ ही DGCA ने बुधवार को घोषणा की कि वह इंडिगो की उड़ानों में बड़े पैमाने पर हो रही देरी और रद्दीकरण की विस्तृत जांच कर रहा है। इतना ही नहीं, नियामक ने एयरलाइन से मौजूदा स्थिति के कारणों, सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों और आने वाले दिनों में परिचालन को सामान्य करने की विस्तृत योजना प्रस्तुत करने को कहा है। DGCA के बयान के अनुसार, वह इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है और इंडिगो के साथ मिलकर ऐसे उपाय तलाश रहा है जिनसे उड़ान रद्दीकरण व देरी को न्यूनतम किया जा सके तथा यात्...