नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- फेस्टिव सीजन का डिस्काउंट और GST 2.0 की कटौती... इन दोनों कॉम्बिनेशन ने टाटा मोटर्स की लॉटरी लगा दी है। दरअसल, कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। कंपनी ने नवरात्रि से दिवाली 2025 तक 30 दिनों के दौरान 1 लाख से ज्यादा कारों और SUV की रिटेल सेल्स दर्ज की है। ये पिछले साल की इसी फेस्टिव सीजन की तुलना में 33% ईयरली ग्रोथ को दिखाता है। कंपनी की SUV लाइनअप इस स्पीड सबसे शानदार रही। जिसका मुख्य कारण भारत की दो सबसे लोकप्रिय SUV नेक्सन और पंच हैं। सितंबर 2025 में भारत की नंबर-1 बिकने वाली कार का खिताब जीतने वाली नेक्सन ने 38,000 यूनिट्स की प्रभावशाली बिक्री की, जो साल-दर-साल 73% की वृद्धि दर्शाती है, जबकि पंच ने 32,000 यूनिट्स का योगदान दिया, जो पिछले साल की तुलना में 29% अधिक है। यह मजबूत प्रदर्शन...