धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद , प्रतिनिधि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सड़क दुर्घटना संबंधित विषय पर एक दिवसीय जिलास्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर कंसल्स्टेशन कार्यशाला का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर में हुआ। यह आयोजन शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से की गई। कार्यशाला का उद्घाटन सिविल कोर्ट धनबाद में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तौफीकुल हसन, लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने दीप जला कर किया। इस मौके पर न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि समाज के प्रति हम सब की जिम्मेवारी है, जिसे समय पर पूरा करना हमारा कर्तव्य है। सड़क दुर्घटना में समय पर कागजात कोर्ट में जमा नहीं किए जाने के कारण मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाता ...