पलामू, जुलाई 2 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को पांडू अंचल व प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सात माह से पेंडिंग पड़़ा प्रखंड का कैश बुक और गैरमजरूआ जमीन का कोई रिकार्ड अंचल में नहीं होने से वित्त मंत्री बिफर पड़े। कैश बुक 24 नवंबर 2024 के बाद अपडेट नहीं किया गया है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि मुरुमातु से विस्थापित हुए और तीन वर्षो से जर्जर भवन में रह रहे महादलितों को 30 दिनों के अंदर 10-10 डिसमिल विवाद रहित जमीन आवंटित करना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जाति-जनजाति, मवेशी नहीं मानव ही है। उनके साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि महादलित परिवार को जो पर्चा दिया गया है उसमें कोई खाता प्लाट अंकित नहीं है। आखिरकार किस जमीन पर बसाने के लिए उन्हें पर्चा दिया गया था? सीओ ने कहा ...