जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही की बैंकिंग सेवाओं की समीक्षा की गई। विशेष रूप से 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान की प्रगति पर चर्चा हुई, जिसमें जनधन खातों का की-केवाईसी, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना नामांकन और साइबर सुरक्षा जागरूकता पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना में कुछ बैंकों की शून्य प्रतिशत उपलब्धि पर असंतोष जताया। उन्होंने सभी बैंकों को मिलाकर 30 सितंबर तक एक लाख योग्य किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य सौंपा और शीघ्र रणनीति तैयार क...